टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 2017 में बताया था कि वह जॉब इंटरव्यू में झूठ बोलने वालों को पकड़ने के लिए सभी उम्मीदवारों से एक सवाल पूछते हैं। यह सवाल 'उन कठिन समस्याओं के बारे में बताएं जिनपर आपने काम किया और उनका कैसे समाधान किया?' था। बकौैल अध्ययन, इसका विस्तृत उत्तर देने वाला कैंडिडेट संभवत: सच बोलता है।