भारतीय पेसर आकाश दीप के पूर्व कोच अरुण लाल ने बताया है कि जब आकाश पश्चिम बंगाल के लिए खेलते थे तो वह नर्क जैसे छात्रावास में रहते थे। बकौल कोच, वो ऐसी जगह थी जहां लोग बीमारी से मर जाते लेकिन आकाश ने 3-4 वर्षों में कभी शिकायत नहीं की। आकाश दीप, बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं।