Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
वह पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गया था: दिल्ली से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस का भाई
short by रघुवर झा / on Saturday, 24 May, 2025
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद हारून के भाई शाहिद ने बताया है कि वह पहलगाम आतंकी हमले से पहले 5 अप्रैल को पाकिस्तान गया था और 25 अप्रैल को वापस आया था। शाहिद के मुताबिक, हारून ने 2 शादियां की हैं और उसकी एक पत्नी पाकिस्तान में रहती है।