7-महीने में 25 लोगों से शादी कर उन्हें लूटकर भागने वाली महिला अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। उसका शिकार बने विष्णु शर्मा नामक शख्स ने कहा कि अनुराधा 14 दिन उसके घर में रही थी। बकौल शर्मा, अनुराधा सुबह 10 बजे सोकर उठती थी, दिन में 3 बार नहाती थी और रात में मेकअप कर सोती थी।