भारत की सबसे बड़ी वाइन निर्माता कंपनी सुला विनयार्ड्स को आईपीओ के ज़रिए धन जुटाने के लिए बाज़ार नियामक सेबी की मंज़ूरी मिल गई है। इसके लिए सुला ने जुलाई में सेबी के पास अपने कागज़ात जमा किए थे। गौरतलब है कि नासिक स्थित कंपनी सुला आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के ज़रिए 25,546,186 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी।