कला के क्षेत्र में 60-वर्ष से अधिक समय तक योगदान देने वाले दिग्गज कलाकार के.सी. शिवशंकर (97) का चेन्नई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उन्होंने बच्चों की लोकप्रिय पत्रिका चंदामामा उर्फ अंबुलीमामा के लिए चित्र बनाए थे। उन्होंने विक्रम और बेताल सीरीज़ की सिग्नेचर पेंटिंग भी बनाई थी, जिसे उनकी अन्य रचनाओं के साथ प्रकाशित किया गया था।