आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने 2023-24 के लिए खुदरा महंगाई दर के अनुमान को पहले के 5.3% से घटाकर 5.2% कर दिया है। बकौल दास, खुदरा महंगाई दर के पहली तिमाही में 5.1%, दूसरी व तीसरी तिमाही में 5.4% और चौथी तिमाही में 5.2% रहने का अनुमान है।