सीएसके के विकेटकीपर एम.एस. धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह आरसीबी के बल्लेबाज़ विराट कोहली को आउट करने के लिए फील्डिंग सेट करते दिख रहे हैं। धोनी मंगलवार के वीडियो में कोहली के लिए शिवम दुबे को फाइन-लेग से डीप स्क्वेयर-लेग पर भेजते दिख रहे हैं। कोहली अगली ही गेंद पर दुबे के हाथों कैच-आउट हो गए।