आईपीएल-2023 में रविवार को मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने शतक जड़ा और मुंबई इंडियंस इस सीज़न अपनी दूसरी जीत के साथ अंकतालिका में नौवें से आठवें नंबर पर आ गई है। उसने 186-रन का लक्ष्य 14-गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।