अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने रविवार को रोम में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। वेंस ने ज़ेलेंस्की के साथ हंसते हुए एक तस्वीर भी 'X' पर शेयर की है। दरअसल, कुछ महीने पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति की वाइट हाउस यात्रा के दौरान हुई तीखी बहस के बाद वेंस और ज़ेलेंस्की के बीच यह पहली मुलाकात थी।