Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
वाइट हाउस में 2 जिहादियों की हुई एंट्री, एक का लश्कर से संबंध, कश्मीर में फैला चुका है आतंक
short by Monika sharma / on Sunday, 18 May, 2025
अमेरिका के वाइट हाउस के एडवायज़री बोर्ड ऑफ ले लीडर्स में इस्लामी जिहादी संगठनों से संबंध रखने वाले 2 व्यक्ति नियुक्त हुए हैं। इनमें से एक इस्माइल रॉयर और दूसरा मुस्लिम स्कॉलर शेख हमज़ा यूसुफ है। इस्माइल पर 2000 में पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप में जाने और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।