'हिन्दुस्तान' के अनुसार, देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच वीकेंड पर उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी व नैनीताल आदि पर्यटकों से भारी भीड़ से पूरी तरह से भर गए हैं। ज़्यादातर वाहनों की पार्किंग भी फुल हो गई हैं। वहीं, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे, हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे व हल्द्वानी हाईवे समेत कई सड़कों पर जाम की स्थिति है।