एक शख्स ने रेडिट पर दावा किया है कि उसके मैनेजर ने कथित तौर पर कर्मचारियों से कहा कि या तो वे वीकेंड्स पर 8-घंटे की शिफ्ट में काम करें या 3 हफ्तों तक रोज़ाना 2 घंटे अतिरिक्त काम करें। शख्स के इनकार करने पर मैनेजर ने कहा, "ऐसे काम नहीं होगा...हमें कुछ और प्लान करना होगा।"