मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा और साउथ के फिल्म सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक साथ नज़र आ रहे हैं। इस दौरान दोनों पिकलबॉल खेल खेलते हुए दिखे। विजय ने कहा कि अगर मैं मैच हारा तो MI की जर्सी पहनूंगा। दोनों के बीच जमकर मजाक-मस्ती भी हुई।