वेटिकन में गुरुवार को कार्डिनल्स ने रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट के रूप में 267वें पोप का चुनाव किया। वह कैथलिक चर्च के नए पोप होंगे और उन्हें पोप लियो XIV के नाम से जाना जाएगा। उनके पोप बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, "मैं भारत की जनता की ओर से पोप लियो XIV को हार्दिक बधाई देता हूं।"