वॉट्सऐप बीटा यूज़र्स के लिए मोशन फोटोज़ फीचर उपलब्ध हो गया है और इसकी मदद से ऐडेड मूवमेंट और ऑडियो के साथ चैट्स, ग्रुप्स और चैनल्स में यूज़र्स मीडिया सेंड कर पाएंगे। वॉट्सऐप में मोशन फोटोज़ की एंट्री से यूज़र्स को मोशन बेस्ड कॉन्टेंट को शेयर करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।