हिंगोली (महाराष्ट्र) में एक शख्स द्वारा वॉट्सऐप पर आए शादी के फर्ज़ी निमंत्रण को खोलते ही उसके बैंक अकाउंट से ₹1.9 लाख निकल गए। शख्स को एक अनजान नंबर से 30 अगस्त को एक शादी में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला था और संदेश संग एक फाइल भी अटैच थी। शख्स ने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया है।