वोडाफोन आइडिया का 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध घाटा ₹7,166.1 करोड़ रहा जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹7,665.9 करोड़ था। वहीं, कंपनी के बोर्ड ने ₹20,000 करोड़ का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है जिस पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी लेनी बाकी है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 3.8% उछलकर ₹11,013 करोड़ पहुंच गया है।