वित्त वर्ष 2025 में भारत से स्मार्टफोन का निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। स्मार्टफोन $24.14 बिलियन के निर्यात के साथ देश के शीर्ष निर्यातित उत्पाद बन गए हैं जिससे पारंपरिक उत्पाद जैसे पेट्रोलियम और हीरे पीछे छूट गए हैं। जापान और अमेरिका जैसे देशों में भारी मांग देखी गई जहां क्रमशः 4 और 5 गुना तक वृद्धि हुई।