विदेशी धरती पर टेस्ट मैच जीतने वाले शुभमन गिल सबसे युवा भारतीय कप्तान (25-वर्ष 301 दिन) बन गए हैं। एजबैस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को हराने के साथ ही गिल के नाम यह रिकॉर्ड हुआ। गिल ने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 26-वर्ष 202 दिन की उम्र में कप्तान के तौर पर विदेश में टेस्ट में जीत दर्ज की थी।