Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट, $1.18 बिलियन घटकर हुआ $695 बिलियन
short by ऋषि राज / on Friday, 25 July, 2025
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। 18 जुलाई को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार $1.18 बिलियन घटकर $695.49 बिलियन रह गया। वहीं, इससे पिछले सप्ताह में इसमें $3.06 बिलियन की कमी आई थी। विदेशी मुद्रा संपत्ति $1.20 बिलियन घटकर $587.61 बिलियन और स्वर्ण भंडार $150 मिलियन बढ़कर $84.49 बिलियन हो गया है।
read more at भाषा