दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने बुधवार को वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। कंपनी ₹1 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹7 का डिविडेंड बांटेगी जिसकी रिकॉर्ड डेट 24 जून तय की गई है। कंपनी इस एलान के तहत शेयरहोल्डर्स को ₹2,737 करोड़ का डिविडेंड बांटेगी।