'टीओआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे कई रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है जिनमें दिल्ली-हावड़ा रूट शामिल है। बकौल रिपोर्ट, थर्ड एसी क्लास के लिए किराया ₹3,000, सेकेंड एसी के लिए ₹4,000 और फर्स्ट एसी के लिए ₹5,100 रह सकता है। वहीं, तिरुवनंतपुरम से भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाए जाने की रिपोर्ट्स हैं।