वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सोमवार को अमेरिकी शेयर बाज़ार में ज़ोरदार तेज़ी दर्ज की गई। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) 700+ से ज़्यादा अंकों की बढ़त के साथ 49,153 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, नैस्डैक कंपोज़िट करीब 200+ अंकों की तेज़ी के साथ 23,450 के पार चला गया।