अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने अफगानिस्तान को 21,000 किलोग्राम राहत सामग्री भेजी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया, "इस राहत सामग्री में कंबल, टेंट्स, हाईजीन किट्स, ज़रूरी दवाएं, व्हीलचेयर्स, हैंड सैनिटाइज़र्स, पानी साफ करने वाली टैबलेट्स और ओआरएस सॉल्यूशंस हैं। भारत आगामी दिनों में अफगानिस्तान को और अधिक मानवीय मदद भेजता रहेगा।"