2025 के वेनिस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'दो बीघा ज़मीन' को 4K के रिस्टोर वर्ज़न में दिखाया जाएगा। यह फिल्म 1953 में आई थी जो फिल्ममेकर बिमल रॉय के निर्देशन में बनी थी। संयोगवश, यह एलान फिल्म निर्माता की 116वीं जयंती के मौके पर किया गया है। यह फिल्म वेनिस क्लासिक्स सेक्शन के तहत चुनी गई है।