विप्रो कंज़्यूमर केयर ऐंड लाइटिंग को पूरा भरोसा है कि उसका ब्रैंड 'संतूर' अगले एक वर्ष में साबुन और पर्सनल केयर खंड में प्रतिद्वंद्वी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के 'लाइफबॉय' ब्रैंड को पीछे छोड़ देगा। विप्रो ने बाज़ार की चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 में 7.5% से ज़्यादा की वृद्धि दर्ज की है।