आईसीसी ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप-2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में खेला जाएगा। वहीं, 5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भारत की भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी।