दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने टेस्ट में ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज़) के 400* रनों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "ब्रायन लारा लेजेंड हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाए थे और वह इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के हकदार हैं। मैंने हेड कोच से इस बारे में बात की और फैसला लिया।"