विशाल भारती स्कूल (दिल्ली) में विराट कोहली की 8वीं कक्षा में शिक्षिका रहीं विभा सचदेव ने बताया है, "कोहली स्कूल की सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे और हमेशा उत्साहित रहते थे।" उन्होंने बताया, "वह अक्सर एक बात कहते थे...'मैम, मैं...भारतीय टीम का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा'।" बकौल शिक्षिका, कोहली के परीक्षा में अच्छे नंबर आते थे।