विराट कोहली की 10वीं कक्षा की मार्कशीट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। मार्कशीट में दिख रहा है कि कोहली को अंग्रेजी में सर्वाधिक 83 अंक जबकि गणित में सबसे कम 51 अंक मिले थे। एक यूज़र ने लिखा, "डिग्री सिर्फ कागज़ होती है।" एक अन्य ने लिखा, "10वीं की मार्कशीट आपका भविष्य तय नहीं कर सकती।"