'मनी कंट्रोल' की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली ने स्पोर्ट्स गुड्स बनाने वाली कंपनी 'ऐजिलिटास स्पोर्ट्स' में ₹40 करोड़ का निवेश किया है। बकौल रिपोर्ट्स, अब तक लगभग ₹600 करोड़ की फंडिंग जुटा चुकी इस कंपनी को प्यूमा इंडिया के पूर्व एमडी अभिषेक गांगुली ने शुरू किया है। एजिलिटास ने साल 2023 में मोचिको शूज़ का अधिग्रहण किया था।