टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली सबसे ज़्यादा 68 टेस्ट मैच खेलने वाले और सबसे ज़्यादा 40 टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने टेस्ट करियर में कुल 7 दोहरे शतक लगाए और इतने दोहरे शतक लगाने वाला कोई और भारतीय बल्लेबाज़ नहीं है। कोहली ने किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक स्कोर 254* बनाया है।