Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं तारा सुतारिया: रिपोर्ट
short by अनुज श्रीवास्तव / on Wednesday, 28 May, 2025
'ई-टाइम्स' ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया व ऐक्टर वीर पहाड़िया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बकौल रिपोर्ट, दोनों ने एक-दूसरे को कुछ महीने पहले ही डेट करना शुरू किया है। हाल ही में वीर व तारा को एक फैशन वीक में साथ देखा गया था जिसमें दोनों शोस्टॉपर थे।