सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी विवियाना पावर टेक लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसे सरकार की किसान सुरक्षा योजना के अंतर्गत 66 केवी ट्रांसमिशन लाइन परियोजना के लिए ऑर्डर मिला है। इस घोषणा के बीच गुरुवार को कंपनी के शेयर में 4.41% बढ़कर ₹1,296 पर बंद हुए। इससे पहले बुधवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था।