विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सदस्य देशों की सहमति के बाद दुनिया के पहले महामारी समझौते को अपना लिया है। इस समझौते का उद्देश्य है कि सभी देश भविष्य की महामारियों की प्रभावी रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रियाओं के लिए मिलकर काम करें। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इस समझौते को डब्ल्यूएचओ संविधान के अनुच्छेद-19 के तहत अपनाया गया है।