संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क की सतत विकास रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) सूचकांक 2025 में 99वां स्थान हासिल किया है जो 193 देशों में शीर्ष 100 में उसकी पहली उपलब्धि है। इस सूची में फिनलैंड पहले, स्वीडन दूसरे और डेनमार्क तीसरे जबकि चीन 49वें और अमेरिका 44वें स्थान पर है।