अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने विश्व की नंबर-1 बेलारूस की खिलाड़ी अरीना सबालेंका को हराकर फ्रेंच ओपन 2025 (महिला सिंगल्स) का खिताब जीत लिया है। गॉफ ने सबालेंका को 6-7(5), 6-2, 6-4 से हराया है। इस जीत के साथ गॉफ ने अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब भी जीत लिया। वहीं, गॉफ का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है।