केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्व की 5वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर फतह हासिल करने को लेकर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल मौसम का सामना करते हुए आईटीबीपी के जवानों ने चोटी पर तिरंगा फहराया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर सफाई अभियान चलाकर 150 किलोग्राम कूड़ा हटाया।