विश्व बैंक ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की आर्थिक विकास (जीडीपी) दर अनुमान को 6.3% के स्तर पर बरकरार रखा। विश्व बैंक के अनुसार, भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था बना रहेगा। अप्रैल में विश्व बैंक ने भारत के विकास दर अनुमान को जनवरी के 6.7% के पूर्वानुमान से घटाकर 6.3% कर दिया था।