Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
वेस्टइंडीज़ ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, एक पारी में टॉप 6 बल्लेबाज़ बना सके सिर्फ 6 रन
short by मनीष झा / on Tuesday, 15 July, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 27 रनों पर ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज़ की टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ के टॉप 6 बल्लेबाज़ कुल 6 रन ही बना सके जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम (12-रन) था जो उसने 1888 में बनाया था।