नेस्ले के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया है कि व्हिसलब्लोअर की टिप के बाद कंपनी के सीईओ लॉरेंट फ्रेइक्स का अधीनस्थ कर्मचारी के साथ अफेयर का पता चला था। इसके बाद कंपनी के निदेशक मंडल ने आंतरिक जांच का आदेश दिया जो बेनतीजा रही थी। बाद में नेस्ले ने चेयरमैन पॉल बुल्के की देखरेख में दूसरी जांच की।