एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि वह अपने कॉलेज के दिनों में पूर्व भारतीय गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद संग खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि अंतर-विश्वविद्यालय क्रिकेट मैच के दौरान उन्होंने ओसमानिया यूनिवर्सिटी की ओर से 6 विकेट लिया था। वहीं, बेंगलुरु यूनिवर्सिटी की ओर से खेल रहे वेंकटेश प्रसाद को कोई विकेट नहीं मिला था।