दिल्ली में हशीब खान नामक 31-वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी शबीना बेगम संग अफेयर के शक में अपने पूर्व कर्मचारी सचिन कुमार (22) की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, हशीब ने पत्नी को सचिन को घर बुलाने के लिए मजबूर किया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। बकौल रिपोर्ट्स, सचिन ने हशीब से ₹2 लाख भी लिए थे।