अमेरिका में कई कंपनियों के सीईओ द्वारा भारतीय टेकी सोहम पारेख के एकसाथ कई कंपनियों में काम करने के बारे में बताए जाने के बाद एआई निवेशक डेडी दास ने एक रेडिट यूज़र का पोस्ट शेयर किया है। इसमें यूज़र ने 5 नौकरियों से बतौर कंसल्टेंट ₹2.5 लाख/दिन कमाने का दावा किया है। डेडी ने कहा, "हज़ारों सोहम पारेख हैं।"