महाराष्ट्र के किसान को बैल भेजने के ऐक्टर सोनू सूद के वादे पर एक X यूज़र ने कहा है, "उनकी (सोनू) टीम मदद 5% और पीआर 95% करती है।" इसपर सोनू ने किसान को भेजी गई आर्थिक सहायता का स्क्रीनशॉट ट्वीट कर लिखा, "मेरे हिस्से की मदद तो मैंने पहले…कर दी थी…अब अपने हिस्से की घास आप भी भेज देना।"