दिल्ली के एक स्टार्टअप फाउंडर ने लिंक्डइन पर 1970 व 2025 में भारत में मध्यमवर्गीय व्यक्ति के जीवन की तुलना की है। उन्होंने लिखा, "1970 में- आप कॉलेज जाते, डिग्री-नौकरी होती, अच्छी सैलरी-घर होता, शादी-बच्चे होते...2025 में- कॉलेज जाने के लिए लाखों से प्रतियोगिता, कर्ज़ से शुरुआत, डिग्री के बाद...नौकरी के लिए सैकड़ों से प्रतियोगिता, महंगाई, कम अप्रेज़ल, शादी...बच्चे नहीं।"