सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें शख्स ने दुकान पर 'उधार न मांगें, हमने खुद लोन ले रखा है' और 'उधार एक जादू है, हम देंगे और आप गायब हो जाएंगे' लिखे पोस्टर चिपकाए। यह तस्वीर 'X' पर @ishaaaaa_111 नामक अकाउंट से शेयर की गई है जिसपर एक यूज़र ने लिखा, "वाह, मैं उधार लेने आई थी।"