न्यूयॉर्क (अमेरिका) में एक 61-वर्षीय व्यक्ति एमआरआई रूम में चेन पहनकर चला गया जिसके बाद वह मशीन में खिंचता चला गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। एनबीसी 4 न्यूयॉर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मशीन के अंदर मौजूद शक्तिशाली चुंबक ने चेन को खींच लिया था। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि वह स्टाफ का सदस्य था या मरीज़।