फ्रांस में एक शख्स पर 2011 से 2020 तक अपनी पत्नी को ड्रग्स देकर 72 लोगों से उसका रेप कराने का आरोप है जिसे लेकर ट्रायल शुरू हुआ है। सोमवार को पीड़िता कोर्ट में पहुंची और वह अपनी पहचान नहीं छिपाएगी। पीड़िता के वकील ने पब्लिक ट्रायल कराने के फैसले पर कहा, "शर्म तो दूसरी पार्टी को आनी चाहिए।"